गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

केयर्न इंडिया करेगी धावक दीपाराम की मदद, 28 हजार का चैक सौंपा

बाड़मेर, 20 अप्रैल। मेराथन धावक दीपाराम की प्रतिभा को तराशने का जिम्मा केयर्न इंडिया ने उठाया है। उसको बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाने के लिए केयर्न इंडिया मदद करेगी। इसके तहत प्रथम चरण मंे धावक दीपाराम को 28 हजार रूपए का चैक सौंपा गया।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे गुरूवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, केयर्न इंडिया के सीनियर मैनेजर सीएसआर शास्वत कुलश्रेष्ठ, सीएसआर मैनेजर सी.पी.राजावत, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने 28 हजार रूपए का चैक सौंपा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धावक दीपाराम से आगामी प्रतिस्पर्द्वाआंे मंे बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान केयर्न इंडिया के सीनियर मैनेजर सीएसआर शास्वत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि धावक दीपाराम को बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए 1 लाख 80 हजार रूपए केयर्न इंडिया की ओर से दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि धावक दीपाराम मत्स्य स्पोर्टस अकादमी, अलवर मंे केप्टन उमराव लाल सैनी के निर्देशन मंे प्रशिक्षण ले रहा है। 42 किमी मेराथन धावक दीपाराम ने बताया कि आगामी 22 मई को अलवर मंे सीनियर एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन हो रहा है। उसमें वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि धावक दीपाराम विभिन्न खेल प्रतिभाआंे मंे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...