गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जैसार में लगाई रात्रि चौपाल

गलत जारी हुए विद्युत बिलों को सही करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के जैसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कीे तथा संबधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जैसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को गलत जारी हुए विद्युत बिलों की जांच कर सही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने विद्युत वोल्टेज के उतार चढाव पर विद्युत ट्रान्सफार्मर की जांच कर उसे बदलने के निर्देश दिए। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जैसार में खारा पानी होने तथा आर.ओ. की आवश्यकता होने से आर.ओ. लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जैसार तथा बांकलसर में ओपन वेल को गहरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राजस्व गांव हीरापुर को पक्की सडक से जोडने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जैसार से बांकलसार तथा अन्य क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित होने वाले बाल विवाह की रोकथाम पर जोर दिया। साथ ही उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...