बुधवार, 20 दिसंबर 2017

डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाने के साथ विकास का लक्ष्य निर्धारित करें : माथुर

प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी ली
                बाड़मेर, 20 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ अन्य आधारभूत सुविधाआंे के विस्तार के लिए डिस्ट्रिक एक्शन प्लान बनाने के साथ विभागीय लक्ष्य निर्धारित किया जाए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक बाड़मेर जैसे देश के 115 पिछड़े जिलांे के सर्वागीण विकास की दिशा मंे कार्य शुरू किया है। यह जिले शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं अन्य क्षेत्रांे मंे विकास के लिहाज से पिछड़े हुए है। इसके लिए आगामी पांच वर्ष के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाया जाना है। इसमें सामाजिक-आर्थिक विकास के अलग-अलग पैमानांे पर समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित किया जाना है। उन्हांेने कहा कि डिस्ट्रिक एक्शन प्लान तैयार करते समय शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे के विकास को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए डेटा सिस्टम का संधारण करने के साथ गेप को चिन्हित किया जाए। उन्हांेने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम भावना से कार्य करें। उन्हांेने इस दौरान कार्य योजना तैयार करने के बारे मंे विस्तार से विविध पहलूआंे पर जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि माडर्न टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करने के साथ विकास कार्याें मंे कन्वर्जेशन किया जाए। जिले मंे स्थाई रोजगार की दिशा मंे वृहद स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि लोग टर्म प्लान तैयार करने के साथ इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला एवं ब्लाक स्तर के आंकड़ांे का आंकलन करने के साथ जन प्रतिनिधियांे को भी इससे अवगत कराते हुए विकास मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने वर्ष 2022 तक के लिए बाड़मेर का डिस्ट्रिक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...