शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

अधिकारी निर्धारित जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य को अंजाम दें : नकाते

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियांे की समीक्षा
                बाड़मेर, 08 दिसंबर। विभागीय अधिकारी उनको सौंपी गई जिम्मेदारियांे के अनुरूप कार्य को अंजाम दें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे 14 दिसंबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मे तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे स्टालांे मंे अपने-अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियों को फोटो मय विवरण, बैनर, मॉडल के जरिए प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समारोह स्थल पर रोजगार मेला लगाकर बेेरोजगारों को लाभान्वित भी किया जाएा। उन्होंने समारोह एवं प्रदर्शनी स्थल पर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास योजनाओं के होर्डिग्स तय समय पर लगवाने के निर्देश दिएा। उन्होंने सहज प्रमुख स्थलों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स  लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले मे 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह के संबंध मंे समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...