शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर मंे 108 स्थानांे पर आज होगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह थोब मंे आयोजित होगा
                बाड़मेर, 08 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे शनिवार को 108 स्थानांे पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा। थोब गंवाई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शनिवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के तहत 108 गांवांे मंे 100 करोड़ की लागत के 7226 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। इसके तहत शनिवार को पंचायत समिति मुख्यालयांे एवं संबंधित गांवांे मंे तृतीय चरण के कार्याें का शुभारंभ होगा। इसमंे विभिन्न जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में 266 गांवों के 50112 परिवार लाभान्वित हुए है। इससे पानी के लिहाज से आत्मनिर्भरता आई है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वे पाइंटस का इस्तेमाल कर कार्य योजना तैयार की गई है। प्रत्येक कार्यस्थल की जियोटेगिंग की गई है। प्र्रत्येक कार्य की प्रगति को  05 चरणों में मोबाईल ऐप पर अपलोड किया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में 204 करोड़ की लागत के 11848 कार्य करवाए गए है। इस अभियान के तहत कार्य की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में 600 एवं द्वितीय चरण के 595 कार्याें का तृतीय पक्ष मूल्यांकनकर्त्ता की ओर निरीक्षण करवाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में नकद जनसहयोग 127.25 लाख प्राप्त हुआ है। साथ ही सी.एस.आर. मद मंे 101.92 लाख की लागत के 67 कार्य पूर्ण करवाए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...