बुधवार, 8 नवंबर 2017

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

20 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी
                 बाडमेर, 08 नवम्बर। भारत निर्वाचन विभाग द्वारा अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 20 नवम्बर, 2017 तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी।  11 नवम्बर एवं 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 नवम्बर एवं 19 नवम्बर निर्धारित की गई है।  4 दिसम्बर को दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 5 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 5 जनवरी, 2018 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...