बुधवार, 15 नवंबर 2017

मासिक रोजगार कैम्पस शिविर गुरूवार को

                बाड़मेर, 15 नवंबर। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय में मासिक कैम्पस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला रोजगार अधिकारी हरीश कुमार नैनकवाल ने बताया कि इस शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से मौके पर ही बीमा एजेन्टों का चयन किया जाएगा। बीमा एजेंटांे के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका परिषद एवं राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम की ओर से संचालित विभिन्न प्रशिक्षण काय्रक्रमों में प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कापी तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अक्षत योजना को भामाशाह से एकरूप किया जाना है। अक्षत योजना 2012 (राजस्थान बेरोजगारी भता योजना) के तहत राजस्थान राज्य के पात्र स्नातक बेरोजगार आशार्थियों को सूचित किया गया है कि वे अक्षत योजना का ऑन लाईन आवेदन करते समय भामाशाह नंबर अवश्य अंकित करें तथा स्वयं का घोषणा पत्र के रूप में विभागीय फार्म एनक्सर 1 अवश्य अपलोक करे जिससे उनका आवेदन पत्र स्वीकृत किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...