बुधवार, 1 नवंबर 2017

पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की गतिविधियों का संचालन होगा

पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान
                बाडमेर, 01 नवम्बर। वेदान्ता कैयर्न आयल एण्ड गैस द्वारा आयोजित स्वच्छता सप्ताह सफाईगिरी का शुभारम्भ वाप नाडी बान्द्रा ग्राम से सरपंच खान मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं वेदान्ता कैयर्न के निशान्त कुमार की अध्यक्षता में हुआ।
                सफाईगिरी केम्पेन के बारे में जानकारी देते हुए वेदान्ता कैयर्न के कार्यक्रम प्रबन्धक डा. उमा बिहारी द्विवेदी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए जल संसाधनों की सफाई, विद्यालयों में स्वच्छता अभियान एवं चर्चाएं, चित्रकला प्रतियोगिता एवं कैयर्न धरोहरों के आसपास सफाई अभियान की गतिविधियां की जाएगी।
                कार्यक्रम के दौरान बान्द्रा गांव में वाप नाडी पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बान्द्रा के ग्रामीणों, वार्ड पंचों, कैयर्न के सीएसआर अधिकारियों, कैयर्न एन्टरप्राईजेज सेन्टर छात्रों द्वारा प्लास्टिक वस्तुओं एवं नाडी के किनारे फैले कचरे का निस्तारण एवं पानी में फैले अवाछित पौधों को निकाल कर नाडी के आसपाल एवं जल की शुद्धि की गई।

                कार्यक्रम के दौरान कैयर्न के स्वच्छता आरडीओ ने ट्रिगरींग गतिविधि के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता एवं खुले में शौच से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में बान्द्रा ग्राम के पदमसिंह, गाजी खान, कैयर्न सीएसआर भानूप्रतापसिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा, भुवनेश पाठक, तान्या दीक्षित, प्रज्ञा , तस्वनी शर्मा, आरडीओ के कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता, जोगाराम सहित ग्रामीणों ने सफाई अभियान में भाग लिया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...