सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

मेडिकल कालेज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

जलदाय विभाग बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएं
                बाड़मेर, 23 अक्टूबर। मेडिकल कालेज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसके लिए संबंधित निर्माण कंपनी के कार्मिकांे को पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जलदाय विभाग पानी के बिलांे की बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाए। राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताआंे के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान राजकीय चिकित्सालय मंे वाहन पार्किग के लिए टेंडर आमंत्रित करने, नोन प्रेक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकांे के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को नियमित रूप से ओपीडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बिचौलिआंे पर नकेल कसने के साथ चिकित्सकांे संबंधित सूचना प्रदर्शित की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गौरव पथ के समीप पाइप लाइन प्राथमिकता से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह पिछले दिनांे चवा मंे अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। नगर परिषद के आयुक्त को रोजाना 7 से 9.30 तक शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने शहर मंे पेचवर्क का कार्य गुणवत्ता से करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जिले मंे विभिन्न सड़क मार्गाें के किनारे बबूल की झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर के पार्काें मंे सुचारू जलापूर्ति करवाने के निर्देश नगर परिषद एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा.एन.डी.सोनी, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, नेमाराम परिहार,शंकरलाल मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...