शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

हस्तकला सहयोग शिविरों में अधिकाधिक हाथकरधा बुनकरों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें - नकाते

                बाडमेर, 6 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष के दौरान 9 अक्टूबर को लखवारा, 10 को धनाउ एवं 11 अक्टूबर को भूणिया मे आयोजित होने वाले हस्तकला सहयोग शिविरों में अधिकाधिक हाथकरधा बुनकरों एवं दस्तकारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को हस्तकला सहयोग शिविरों के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कहीं।
                जिला कलक्टर नकाते ने लीड बैंक प्रबन्धक एवं बैंकों के जिला समन्वयकांे को निर्देश दिए कि लम्बित आवेदन पत्रों की शिविरों के दौरान स्वीकृति जारी कर चैक वितरण करवाए जाए। उन्होने कहा कि बुनकरों एवं दस्तकारों के भामाशाह योजना एवं बुनकर मुद्रा योजना के बैंक शाखा वार लम्बित आवेदन पत्रों का शीध्र निस्तारण कर स्वीकृतियां जारी की जाए।
                बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.सी. सैनी ने उक्त शिविरों में विभिन्न योजनाओं में बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को बैंक ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के 50 हजार रूपये के ऋण के साथ 10 हजार रूपये मार्जिन मनी अनुदान संबंधी बैंकवार पैण्डिंग ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र से प्रायोजित पंजाब नेशनल बैंक सेडवा में 21, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक बाटाडू में 5, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक भूणिया में 4 एवं बैंक ऑफ बडौदा शिव में 1 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लम्बित है।

                बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक विजय बोहरा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक एच.आर. चौधरी, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक एन.के. खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...