शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवम्बर से

                बाडमेर, 6 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाताओं के मध्य निर्वाचकीय साक्षारता को बढावा देने तथा जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन किया जाएगा।  

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शाला प्रधानाचार्य द्वारा अन्तर विद्यालय राउण्ड चयनित विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य होगा जिसमें जिला राउण्ड के लिए दो सदस्यी टीम का चयन किया जाएगा। जिला राउण्ड जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। प्रत्येक जिले द्वारा जिला टीम चयनित कर स्टेट राउण्ड के लिए भिजवाई जाएगी। उन्होने बताया कि अन्तर विद्यालय राउण्ड 1 से 10 नवम्बर, जिला राउण्ड 11 से 17 नवम्बर तथा स्टेट राउण्ड 20 से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा, अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 श्रवण कुमार शर्मा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...