शनिवार, 12 अगस्त 2017

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी

बीएसएफ और वायु सेना के अधिकारियों एवं जवानांे का दल बाड़मेर से वाघा के लिए रवाना होगा
                बाड़मेर, 12 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल एवं वायु सेना के महिला अधिकारियांे एवं जवानांे का कैमल सफारी दल बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 अगस्त को वाघा बोर्डर के लिए रवाना होगा।

                सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि आदर्श स्टेडियम से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर समेत विभिन्न अधिकारी शामिल उपस्थित रहेंगे। उनके मुताबिक इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की बीस महिला अधिकारी एवं जवान शामिल होगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के 11 एवं वायुसेना के 11 जवान शामिल है। उनके मुताबिक यह कैमल सफारी 1368 किमी का सफर तय करके 49 दिन बाद 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी। बाड़मेर सेक्टर मंे यह कैमल सफारी दल बीकेडी, सोमराड़, गडरारोड़, केलनोर, मुनाबाव एवं सुंदरा होते हुए सात दिन के प्रवास पर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक भी शामिल होगी। उप महानिरीक्षक गौतम ने बताया कि यह कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे आमजन से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर इस बार पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल के कमांडो का दल भी जिला स्तरीय परेड मंे शामिल हो रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, कमाडेंट सत्येन्द्रसिंह सहरावत, 151 वाहिनी के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप कमाडेंट मनोज कुमार एवं एन.के.तिवारी, लघु उद्योग भारती के कैलाश कोटड़िया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...