शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

आपदा प्रभावित इलाकांे मंे राहत सामग्री वितरित

बाड़मेर, 04 अगस्त। सामाजिक सरोकार तथा नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल, महिला मंडल बाड़मेर आगोर तथा दिल्ली की गंूज संस्था की ओर से करीब 400 परिवारांे को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
सामूहिक राहत अभियान के तहत सर्वाधिक प्रभावित अरणियाली, आलेटी, सिधासवा, गोदारांे की ढाणी, माणकी, मेघवालांे का तला गांवांे के करीब 400 परिवारांे को एक मुश्त सामान जिसमंे दरी, तिरपाल, पोलीथिन के 400 किट महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई के नेतृत्व मंे गु्रप फोर पीपल के राजेन्द्र लहुआ, रमेशसिंह इंदा, गूंज संस्था के धीरज कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियांे ने इन समस्त गांवांे के परिवारांे को संकट की घड़ी मंे सामग्री वितरण कर राहत प्रदान की। इस अवसर पर धीरज कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ है। उन्हांेने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि जल्दी खाद्य सामग्री भी वितरण की जाएगी। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप सहयोगी साथियांे के साथ बाड़मेर की जनता की सेवा मंे खड़े है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...