शुक्रवार, 9 जून 2017

दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील

विद्युतीकरण से वंचित परिवार सर्वे कंपनी के पास अपना नाम जुड़वाएं
                बाड़मेर, 09 जून। विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना मंे सर्वे का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे से वंचित परिवार अपना नाम जुड़वाएं, ताकि उनको समय पर विद्युत कनेक्शन जारी किए जा सके।

                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले के आठ ब्लाकांे मंे सात कंपनियांे की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर ब्लाक मंे मैसर्स ईश्वर मेटल इण्डस्ट्रीज के प्रभारी प्रदीप कुमार मोबाइल 9414235005, शिव ब्लाक मंे मैसर्स जैकसन एमपॉवरिंग पीपल्स के प्रभारी सुनील कुमार मोबाइल 9711174242, चौहटन ब्लाक मंे हिन्द एण्ड हाईटेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, धोरीमन्ना ब्लाक मंे मैसर्स स्पार्क इलेक्ट्रीकल एवं हाई टेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, बायतू ब्लाक मंे मैसर्स स्टार राईजिंग लिमिटेड के प्रभारी प्रफुल मिश्रा मोबाइल 9111103777, सिणधरी ब्लाक मंे मैसर्स अब्सोल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया के प्रभारी राजेश माथुर मोबाइल 9414243686 बालोतरा एवं सिवाना ब्लाक मंे मैसर्स इंडियन कामर्शियल जयपुर के प्रभारी बी.पी.मीणा मोबाइल नंबर 9649824442 के निर्देशन मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि आमजन इस सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर विद्युतीकरण का लाभ उठाए। साथ ही अगर सर्वे कंपनी के कार्मिक गांव या ढ़ाणी मंे नहीं पहुंचने पर संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...