सोमवार, 5 जून 2017

आमजन कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत करें : नकाते

विश्व पर्यावरण दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निकली जागरूकता रैली
बाड़मेर, 05 जून। आमजन कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत करें। इसकी शुरुआत घर से करने की जरूरत है। कम से कम एक पौधा लगाने के साथ इसकी संपूर्ण देखभाल करने का संकल्प लेना होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कही। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने बालिका सीनियर सैकंडरी विद्यालय, मालगोदाम रोड़ से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपवन संरक्षण उदाराम सियोल, बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल,सीओ स्काउट ज्योतिरानी महात्मा, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल हुए। रैली मंे स्कूली विद्यार्थियांे के साथ स्काउट एवं गाइड, वन विभाग के गार्ड, प्रशिक्षु एएनएम, एनसीसी कैडेट पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। यह जागरूकता रैली माल गोदाम रोड़ से अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड़, विवेकानंद सर्किल होते हुए डाक बंगला परिसर पहुंची। डाक बंगला परिसर मंें जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। जिला कलक्टर ने इन पौधांे की समुचित सार संभाल करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न वाहनांे पर पर्यावरण संरक्षण विषयक स्टीकर लगाकर आमजन को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। जिला कलक्टर ने वाहन चालकांे से अपने घर मंे एक-एक पौधा लगाने का अनुरोध किया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...