गुरुवार, 4 मई 2017

मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर के प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

नगर विकास न्यास बाड़मेर के लिए वरिष्ठ सुभाष चन्द शर्मा प्रभारी अधिकारी नियुक्त
                बाड़मेर, 04 मई। राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 10 मई से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर-2017 के प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिलों में न्यास एवं प्राधिकरण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास उदयपुर एवं भीलवाड़ा के लिए संयुक्त शासन सचिव प्रथम नगरीय विकास विभाग, राजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास सीकर एवं पाली के लिए संयुक्त शासन सचिव द्वितीय नगर विकास विभागअर्जुनराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास बीकानेर एवं आबूरोड के लिए संयुक्त शासन सचिव तृतीय नगरीय विकास विभागजगजीत सिंह मोंगा एवं नगर विकास न्यास कोटा एवं चित्तौड़गढ़ के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक राजस्थान, श्रीमती इन्दिरा चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर विकास न्यास अलवर, भिवाड़ी एवं भरतपुर के लिए अतिरिक्त नगर नियोजक, नगरीय विकास विभाग, प्रदीप कपूर, नगर विकास न्यास सवाईमाधोपुर के लिए वरिष्ठ उपशासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, श्री बालमुकन्द शर्मा, नगर विकास न्यास बाड़मेर एवं जैसलमेर के लिए वरिष्ठ नगर नियोजक मुख्यालय जयपुर सुभाष चन्द शर्मा एवं नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर के लिए उप विधि परामर्शी, नगरीय विकास विभाग, श्री प्रभुसिंह राठौड़ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...