गुरुवार, 4 मई 2017

मनरेगा में पूर्ण हुए सभी कार्यों की 31 मई तक होगी जियो टेगिंग

                बाड़मेर 4 मई। राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत अब तक पूर्ण हुए समस्त कार्यों की 31 मई, 2017 तक जियो टैगिंग की जाएगी। इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि 1 मई, 2017 तक राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 9 लाख 69 हजार 692 कार्य पूर्ण हुए हैं, जिनमें से अब तक 6 लाख 41 हजार 242 कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है। पूर्ण  हुए शेष कार्यों की जियो टेगिंग 31 मई, 2017 तक किया जायेगा। राठौड़ ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जिओ टेगिंग करते समय फोटो एवं परिसंपत्ति की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एमएसई रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में 31 मई 2017 तक जियो टेगिंग के लिए अधिशाषी अभियंता, पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं जिन्हें समय पर आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 27120 पूर्ण हुए कार्यों में से 25758 कार्यों का जिओ टेगिंग कर 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार अलवर, भरतपुर, जयपुर जिले में 94 प्रतिशत कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...