गुरुवार, 1 जून 2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण

143 करोड़ 59 लाख के विकास कार्याे की मिलेगी सौगात

बाडमेर, 01 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत आज बाडमेर दौरे पर रहेगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में बाडमेर जिले को विकास कार्य के साथ योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कुल 14359.05 लाख रूपये की सौगात देंगे। जिसमें आदर्श स्टेडियम में जन सहयोग से निर्मित पुर्व सांसद स्व. विरधीचंद जैन की प्रतिमा, 8.65 लाख से निर्मित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप कन प्रतिमा, 211 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारूडी के नवनिर्मित भवन, 284.30 लाख से निर्मित राजकीय अनुसुचित जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, 269.66 लाख की लागत से निर्मित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, 257.43 लाख की लागत से निर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, 1500 लाख से निर्मित भाडखा से भीमडा सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 1575 लाख से निर्मित उतरलाई जिप्सम हाॅल्ट जालिपा हरसाणी सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 5253.51 लाख डामर सडक मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का लोकार्पण करेगें।
इसी क्रम में 221 लाख की लागत से पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण, 550 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा, 225 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदाबेरी के नवीन भवन, 225 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेरा के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 725 लाख की लागत से बाडमेर से पुनडो की बस्ती होते हुए सेगडी तक सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 1380 लाख की लागत से बाडमेर से बिशाला वाया गेहंु सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 700 लाख की लागत से महाबार से बख्से का तला सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 973.50 लाख की लागत से डामर सडक मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिले में विकास को नया आयाम देंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...