रविवार, 21 मई 2023

बाड़मेर सफलता की कहानी - जेठी देवी के तीन बच्चों को मिला पालनहार योजना का लाभ

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन पंचायत समिति धोरीमन्ना के ग्राम पंचायत में बूठ जैतमाल में आयोजित किया गया।

अभियान में दिव्यांग जेठी देवी ने परिवाद पेश किया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है लेकिन उसके बच्चों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है परिवाद पर शिविर प्रभारी धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही ईमित्र धारक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के सहयोग से निशुल्क आवेदन करवाकर ₹3000 प्रतिमाह सहायता राशि की स्वीकृति आदेश लाभार्थी को प्रदान किया गया।
इस प्रकार घर बैठे ही योजना का लाभ मिलने तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करने पर लाभार्थी जेठी देवी ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान अशोक जी गहलोत के प्रति आभार व्यक्त किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...