शनिवार, 1 अप्रैल 2023

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के पंजीकरण की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल

बाड़मेर, 01 अप्रैल। अग्निवीरवायु भर्ती 02 / 2023 के लिए छात्र छात्राओं के उत्साह को देखते हुए भारतीय वायु ने अग्निवीरवायु भर्ती के ऑनलाईन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि इस शानदार अवसर का लाभ उठाने हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियाँ विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर 04 अप्रैल 2023 तक ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 (दोनो दिनांक सहित ) के बीच जन्मे अविवाहित लडके एवं लडकियां इस भर्ती के लिए पात्र होगें। भर्ती से सम्बधित अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मई से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इजीनियरींग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...