सोमवार, 23 जनवरी 2023

अवैध शराब, मिलावट खोरों एवं महिलाओं से छेड़छाड़ के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही - पुरोहित

 महिला अत्याचार, पुलिस अभियोजन एवं पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 23 जनवरी। महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सोमवार सांय अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने विशाखा गाइड लाइन की पालना कर महिला अत्याचार एवं सुधार हेतु जिला स्तर पर समिति गठन करने संबंधी निर्देश दिये। पालनहार योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार की बात कही। उन्होंने अवैध शराब, मिलावट खोरों एवं महिलाओं से छेड़छाड़ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।
उप निरीक्षक मूलसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित कुल 427 प्रकरणों मे से 148 प्रकरण झूठे पाये गये तथा 205 प्रकरणों पर चालान पेश कर दिया गया है। 74 प्रकरणों पर अनुसंधान जारी है। इसके साथ घरेलु हिंसा के कुल 42 प्रकरणों में से 14 पर राजीनामा तथा 28 पर मुकदमा दर्ज कर कुल 42 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए बालोतरा में एक ट्रक को पकड़ा गया तथा 46072 लीटर शराब नष्ट की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 335 नमूने लिये गए। जिसमें से 221 नमूने शुद्ध पाये गये तथा 21 नमूने अनसेफ पाये गये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...