सोमवार, 2 जनवरी 2023

तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता के विरुद्व आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज

बाड़मेर, 02 जनवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर के द्वारा की गई कार्यवाही के तहत तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुण्डा ने बताया कि माह जून 2022 मंे परिवादी अन्नाराम ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसकी फर्म द्वारा पीएचईडी खण्ड़ बालोतरा में जल जीवन मिशन योजना के तहत करीबन 1 करोड़ 21 लाख रुपये कार्य किया जिसके बिल भुगतान की एवज मे अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता द्वारा 2.5 प्रतिशत कमीशन के रुप में रिश्वत मांग की जा रही थी। जिस पर परिवादी की शिकायत पर गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी द्वारा परिवादी की फर्म का बकाया भुगतान करने की एवज मंे 2.5 प्रतिशत कमीशन के रुप मंे कुल 3 लाख रुपये की मांग करते हुए सत्यापन के दौरान 2 लाख रुपये रिश्वत राशि परिवादी से प्राप्त कर ली एवं शेष 1 लाख रुपये ओर रिश्वत मांग की। जिस पर 19 जून, 2022 को रुबरु गवाहान ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया जाकर आरोपी जयप्रकाश गुप्ता को उनके रहवासीय मकान अग्रवाल कॉलोनी बालोतरा में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ट्रेप प्रकरण संख्या 247/2022 पंजीबद्व किया गया था। 

सुण्डा ने बताया कि उक्त ट्रैप कार्यवाही के परिपेक्ष्य में 19 जून, 2022 को ब्यूरो चौकी बाड़मेर द्वारा जयप्रकाश गुप्ता तत्का0 अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बालोतरा के रहवासी मकान अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा की नियमानुसार खाना तलाशी ली जाकर फर्द मुर्तिब की गई थी, वक्त तलाशी आरोपी के रहवासीय मकान मंे 8,13,630 रुपये रोकड़ राशि भी मिली थी। तत्पश्चात आरोपी के उक्त मकान का मुल्यांकन सार्वजनिक निर्माण विभाग बाडमेर से तकनीकी टीम गठित कर करवाया जाकर मुल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त की गई। आरोपी जयप्रकाश गुप्ता द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर अधिशाषी अभियन्ता की राजकीय सेवा में आहरित किए गए वेतन-भत्तों से संबंधित दस्तावेजी सूचना जी0ए0-55 प्राप्त किए गए। खाना तलाशी फर्द में अंकित तथ्यों एंव जब्त सुदा दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाकर आरोपी जयप्रकाश गुप्ता एवं उसके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातो के विवरण एवं जयप्रकाश गुप्ता एवं उसके परिवार के बैंक लॉकर में मिली सम्पति का मुल्यांकन करवाया गया। आरोपी जयप्रकाश गुप्ता ने अपने मूल विभाग पीएचईडी मे पदस्थापन वर्ष 1987 से 2022 तक लोक सेवक की हैसीयत से सेवाकाल के दौरान वेतन-भत्तों आदि से प्राप्त कुल आय 1,09,67,985 रूपये की तुलना में उनके द्वारा अपने व अपने परिवारजनों एंव रिश्तेदारो के नाम कुल अर्जित चल-अचल सम्पितियों एंव व्यय राशि का योग 2,43,22,949 रूपये होना पाई गई जो आरोपी अधिकारी के वैध स्त्रौतो से प्राप्त आय से (2,43,22,949-1,09,67,985) 1,33,54,964 रूपये (121.76 प्रतिशत) अधिक राशि अर्जित करना पाया गया है। आरोपी द्वारा अवैध स्त्रोतो से आय अर्जित करने पर उनके विरुद्व आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का अपराध प्रथम दृष्टया कारित करना पाये जाने पर रिपोर्ट ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेजने पर प्रकरण संख्या 497/2022 पंजीबद्व किया गया। आरोपी के विरुद्व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...