सोमवार, 3 जुलाई 2023

मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बाड़मेर निर्वाचन विभाग ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी

बाड़मेर, 03 जुलाई। विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में आमजन को ईवीएम वीवीपेट के बारे में जागरूक करने के लिए जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने सोमवार को मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का काम करेगी तथा सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं पंचायत समितियों में जाकर ईवीएम से वोटिंग के तरीके से जागरूक करेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्ररसिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट एवं बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभाग अधिकारी मौजुद रहे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...