शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

जन आधार डाटाबेस में लाभार्थियों के सही बैंक खाते दर्ज करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 21 जुलाई। जन आधार के माध्यम से राज्य की विभिन्न योजनाओं के नकद लाभ लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ही हस्तांतरित किए जा रहे हैं।

जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि लाभार्थियों के या तो बैंक खाते जन आधार डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है या जो दर्ज है वो सही नहीं है। जिसके कारण संबंधित लाभार्थियों को उनके लाभों का हस्तांतरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे लाभार्थियों की पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, नगरीय शहरी वार्ड वार सूची के अनुसार ऐसे प्रकरणों में ई-मित्र के माध्यम से एवं निवासियों के स्वयं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बैंक खाते संबंधित त्रुटियों में सुधार करवाने, नये खाता संख्या दर्ज करवाने के लिए कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों, वार्ड प्रभारी अधिकारियों को पाबंद करते हुए कहा कि सभी सुनिश्चत करें कि वे अंकित व्यक्ति के जन आधार में बैंक खाते में त्रुटियों में सुधार, नये खाता संख्या दर्ज करवाने हेतु नजदीकी ई-मित्र पर ले जाकर उपरोक्त कार्य संपादित करे। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय सत्यापन की कार्यवाही 25 जुलाई से पूर्व की जानी सुनिश्चत करे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए ब्लॉक में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्न्स की भी यथासंभव सेवाएं ली जा सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...