शुक्रवार, 16 जून 2023

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के मध्येंजर एहतियान पुख्ता प्रबंध

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण

संभावित क्षेत्रों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तैनात
नुकसान से बचने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी जरूरी
बाड़मेर, 16 जून। जिले में चक्रवाती तूफान बीपरजॉय से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित और पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद ने संयुक्त निरीक्षण कर तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ़ बचाव के प्रबंधों की धरातल पर जाकर समीक्षा की।
   जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद के साथ जिला मुख्यालय के अलावा चोहटन, धनाऊ और धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ चक्रवाती तूफान के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि तूफान से सर्वाधिक प्रभाव की आशंका वाले क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो को तैनात कर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ बचावकर्मी और उपकरण भिजवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया को नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर और जिला मुख्यालय की निचली कच्ची बस्तियों, अश्विनी पंवार को नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा और बायतु, सिणधरी और सिवाना के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अंजुम ताहिर सम्मा को कवास और उपखंड क्षेत्र बाड़मेर तथा अनिल कुमार पुनिया को चोहटन,सेड़वा,धोरीमन्ना, रामसर के प्रभारी बनाया गया है। वही सभी उपखंड मुख्यालय पर संबंधित एस डी एम भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे।
   जिला कलक्टर ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मध्येंजर आमजन से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होने मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पूरी-पूरी पालना करने को कहा है 
 जिला कलेक्टर ने बताया कि मोसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बीपरजाय के मध्येंजर जिले में 17 जून को भी
रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं और 60-70 घंटे प्रति किमी की गति से तेज हवा चल सकती है। ऐसे में आमजन अत्यंत सावधानी बरते। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहे और अनावश्यक बाहर नहीं निकले।बारिश होने पर कच्ची दीवारों, बड़े पेड़ों के पास खड़े न हों, पशुओं को पेड़ों से नहीं बांधे तथा अगर तेज हवा चल रही हो तो खुले मैदान में होने पर लेट जाएं। 
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ, पुलिस, नगर परिषद, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, जोधपुर डिस्कॉम, आदि सभी विभाग मुस्तैदी से क्रियाशील हैं। 
उन्होंने सभी नागरिकों को इस दौरान जागरूक रहने तथा अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया है ताकि इस तूफान से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। 
 उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 02982-222226 पर सम्पर्क कर सकते हैं।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...