मंगलवार, 30 मई 2023

व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को पुख्ता प्रबंध

व्यापक स्तर पर होगा निरीक्षण, अंतिम व्यक्ति तक लाभ होगा सुनिश्चित

बाड़मेर, 30 मई। जिले में व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं यथा उड़ान योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना, मिड से मील योजना इत्यादि में सामग्री वितरण की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु जिले में पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
  जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पदस्थापित समस्त उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी व तहसीलदारगण की नियुक्ति कर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए।
उन्होंने उपर्युक्त अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान विभिन्न व्यक्तिगत योजनाओ का अधिकाधिक औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...