गुरुवार, 4 मई 2023

बाड़मेर-सफलता की कहानी - मोहम्मद हसन को मिला बेहतर जीवन व्यापन का मौका

इन्द्रधनुषी गारन्टी कार्ड के साथ आई राहत

बाडमेर, 04 मई। प्रत्येक वर्ग तक जनकल्याणकारी योजना का लाभ मुहय्या करवाने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये गये महंगाई राहत शिविर सार्थक सिद्व हो रहा हैं। महंगाई राहत शिविर में हर दिन लाभान्वित आमजन की संख्या बढ़ती जा रही है।
बाडमेर में आयोजित हो रहे पंचायत समिति रामसर महंगाई राहत शिविर सिहानी ग्राम पंचायत में मोहम्मद हसन की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा जब उन्हें आभास हुआ की वह राज्य सरकार की सात योजनाओ के अंतर्गत लाभान्वित हुए है।
मोहम्मद हसन स्वंय दिव्यांग है, दैनिक खर्चो के लिए सीमित आय के कारण अभावों का सामना करना पडता है। जब उन्हें महंगाई राहत शिविर की जानकारी प्राप्त हुई तो वे यहाँ पहुंचे और उन्हें राज्य सरकार की सात जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ जिसके फलस्वरूप अब वह एक बेहतर जीवन व्यापन सुनिश्चित कर सकेंगे।
शिविर प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद हसन को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर मोहम्मद हसन ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से उन जैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ा सहारा मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...