बुधवार, 31 मई 2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को रहेंगे बाड़मेर दौरे पर

रिफाइनरी साइट और महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन

आदर्श स्टेडियम में करेंगे जनसभा को सम्बोधित
बाड़मेरए 31 मई। राजस्थान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति से आमजन को मिल रहे लाभ का निरीक्षण हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 2 जूनए शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत 2 जून प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे पचपदरा पहुंचकर रिफाइनरी की प्रगति और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। वे दोपहर 12ः30 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर 1 बजे बाड़मेर आदर्श स्टेडियम पहुचेंगे जहां महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में आदर्श स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करते हुए आमजन से रूबरू होंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगें। वे 3 जूनए शनिवार को प्रातः 10:30 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...