रविवार, 28 मई 2023

जाटो का बेरा, बीजराड और ईटवाया में 29 मई को होगें शिविर

 #महंगाई_राहत _ शिविर

बाड़मेर, 28 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 29 मई को जिले में जुना लखवारा, खण्डप, सांजटा, टापरा, तिरसिगंडी सोढा, निम्बाणियों की ढाणी, आदर्श लूखू, आसुओं की ढाणी, सजन का पार, उण्डु, जाटो केे बेरा, बीजराड और ईटवाया पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 29 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के स्कूल नम्बर 04 चैहटन रोड़ में, वार्ड संख्या 17 व 18 के फ्यूचर लिंक स्कूल की गली, बाईस कोंचिग काॅलेज जटियों का नया वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26, 27 व 28 के नगर परिषद कार्यालय भवन में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...