शनिवार, 13 मई 2023

बाड़मेर जिले में 17 लाख 23 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड का हुआ वितरण

अब तक 3 लाख 21 हजार से ज्यादा परिवारों को मिली महंगाई से राहत

बाड़मेर,13 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयाजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। जिले में 3 लाख 21 हजार 688 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 17 लाख 23 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक 17 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 17 लाख 23 हजार 850 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 2 लाख 22 हजार 933, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2 लाख 65 हजार 562, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 65 हजार 562, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 21 हजार 950, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 2 लाख 07 हजार 803 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 61 हजार 862, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 2 लाख 29 हजार 622, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 06 हजार 105, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 32 हजार 567, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 9 हजार 884 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
शनिवार को वितरित किये गए 1 लाख 03 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शनिवार को 19 हजार 113 परिवारों को कुल 1 लाख 03 हजार 195 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 12 हजार 852, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15 हजार 411, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 हजार 411, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 319, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 11 हजार 544, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 हजार 284, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 15 हजार 809, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 हजार 817, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 15 हजार 675, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 73 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...