शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

#महंगाई राहत शिविर - 28 अप्रैल को उमरलाई, ढोक और नागडदा में लगेंगे कैंप

बाडमेर, 28 अप्रैल। जिले में स्थाई महंगाई राहत शिविरों के साथ साथ प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के अंतर्गत भी अस्थाई  महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। इन राहत कैंप के माध्यम से आमजन का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 70 स्थाई राहत केप का संचालन 30 जुन तक नियमित रूप से किया जायेगा। जिसमें आमजन जनाधार के साथ उपयुक्त दस्तावेज पहुंच कर अपना पंजीकरण करा सकता है। उन्होने आम नागरिकों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की।
शनिवार के अस्थाई शिविर
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शनिवार, 29 अप्रैल को अस्थाई महंगाई राहत कैंप बाडमेर आगोर, उमरलाई, शहर, अणदानियों की ढाणी, निम्बलकोट, रतैरडी कला, नागडदा, ढोक एवं रमणिया ग्राम पंचायत स्तर पर आयेजित किया जायेगा। वही लाखेटाली, भाखरसर, सवाउ पदमसिंह, कोनरा एवं लूखों की ढाणी में भी अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयेजित किया जायेगा जो 30 अप्रैल तक आयोजित किये जायेगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...