बुधवार, 5 अप्रैल 2023

कृषि आधारित योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक

बाड़मेर, 05 अप्रैल। मुख्यमंत्री द्वारा समृद्ध किसान-खुशहाल राजस्थान की सोच के साथ वर्ष 2023-24 मेें प्रदेश का द्वितीय कृषि बजट पेश किया गया है जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, उर्जा, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की गतिविधियों को शामिल किया गया है।

बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतू उद्यान विभाग की राजस्थान संरक्षित खेती मिशन के अन्तर्गत ग्रीन हाउस, शेडनेट, प्लास्टिक मंल्चिग, लो-टनल एवं राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अन्तर्गत नया फल-बगीचा स्थापना (बेर, नीम्बू एवं अनार), सामुदायिक जल स्त्रोत निर्माण एवं कम लागत प्याज भण्डारण पर 50 से 75 प्रतिशत तक अनुदान देय है।
उप निदेशक उद्यान, बाडमेर बनवारी लाल ने बताया कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कृषकों को राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन 15 अप्रैल, 2023 तक करना होगा। आवेदन के लिए कृषकों को भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र यथा जमाबंदी व नक्शा ट्रेश, सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण एवं लघु सीमान्त कृषकों का सक्षम स्तर का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 15 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाईन आवेदनोें का लक्ष्य से 150 प्रतिशत अधिक आवेदन होने पर लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया जायेगा। इन योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए उद्यान/कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...