गुरुवार, 16 मार्च 2023

आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा परिपक्वता के क्लेम फार्म भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 16 मार्च। जिन राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों की जन्मतिथि 01 अप्रेल, 1963 से 31 मार्च, 1964 बीच हैं, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल, 2023 (सेवानिवृति तिथी अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 के बीच हैं) को अन्तिम भुगतान हेतु परिपक्व हो रही हैं।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के ऐसे समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को माह अप्रेल, 2023 के प्रथम सप्ताह में राज्य बीमा पॉलिसी को अन्तिम भुगतान किया जाना हैं। ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके मोबाईल पर एसएमएस एवं पत्र तथा समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है। उन्होंने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ राज्य कर्मचारियों के दावा शत् प्रतिशत ऑनलाईन नहीं कराने से उनके भुगतान में विलम्ब हो रहा है जिससे ब्याज व अन्य के उतरदायित्व की जिम्मेवारी आहरण एवं वितरण अधिाकारी की रहेगी। इसे वित्त विभाग द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरखारीराम गोदारा ने बताया कि राज्य बीमा अन्तिम भुगतान दावों की प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से न्यु एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेज यथा मूल पॉलिसी, प्रथम कटौती से अन्तिम कटौती तक की प्रमाणित पासबुक सेवाकाल विवरण (परिशिष्ट क) स्केन किया जाना हैं। उन्होंने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीन ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों के राज्य बीमा पॉलिसी के अन्तिम भुगतान के दावे तैयार कर 20 मार्च तक आवश्यक रूप से न्यु एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेज यथा मूल पॉलिसी, प्रथम कटौती से अन्तिम कटौती तक की प्रमाणित पास बुक, सेवाकाल का विवरण (परिशिष्ट ‘क‘) स्केन करवाकर भिजवाने के निर्देश दिये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...