शुक्रवार, 17 मार्च 2023

पैकेजिंग डिंªकिंग वॉटर व रेडी टू सर्व फ्रूट डिंªक के लिए नमूने जांच हेतु भेजा प्रयोगशाला

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 17 मार्च। आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रक जयपुर एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर के आदेशानुसार जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ व गिरधारीराम द्वारा गाय के दूध, पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर और रेडी टू सर्व फ्रूट ड्रिंक के नमूने लिये गये। इन नमूनों को जांच हेतु जोधपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो तुरंत बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...