गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्षा 6 को करेंगी जनसुनवाई

बाड़मेर, 2 फरवरी। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती द्वारा  06 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे सर्किट हाऊस बाड़मेर में जनसनुवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष महोदया द्वारा महिलाओं की परिवेदनाऐं सुनी जाएगी। उक्त जनसुनवाई में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

महिला अधिकारिता उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना का एक मूलभूत उद्देश्य हासिये पर आई महिला आबादी को मुख्य धारा में लाने का है। आयोग एक स्वायत्त संस्था के रूप में स्थापित किया गया है। यह पीडित महिलाओं की शिकायतों का निवारण, महिलाओं के हितो की रक्षा तथा महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी नीतिगत मामलों पर राजस्थान सरकार को सलाह दे सकती है। उन्होंने महिलाओं से आहवान किया कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएं माननीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...