मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

गांधी दर्शन पर दो दिवसीय आवासीय शिविर 12 और 13 फरवरी को

गांधीजी के मूल्यों और सिद्धांतो पर 500 लोग लेंगे सार्थक प्रक्षिशण
बाड़मेर, 07 फरवरी। भगवान महावीर टाउन हॉल में 12 और 13 फरवरी को गांधी दर्शन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि शांति एवं अंहिसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन राज्य के सभी जिले में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में 12 और 13 फरवरी को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद/नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड से 2 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को जिला स्तर पर गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षण के लिये विभिन्न व्यवस्थाओ को पूरी तैयारी के साथ अंजाम देने के निर्देश दिए।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने गांधी दर्शन पर आधारित विभिन्न कार्यकर्मो में जिले के स्थानीय कलाकारो, वक्ताओ और विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांधीजी के मूल्यों पर आधारित राज्य सरकार की नीतियों, कार्यक्रमो और योजनाओं को भी इस आयोजन में समाहित करने को कहा। उन्होंने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रशिक्षण का आयोजन करने के निर्देश दिए है।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, कोषाधिकारी जसराज चौहान, गांधी दर्शन समिति के अमित बोहरा समेत सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...