गुरुवार, 19 जनवरी 2023

बीस सूत्री में लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें - विश्नोई

 प्रभारी मंत्री ने की फ्लैगशिप योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा

स्वीकृत पेयजल परियोजनाओ के कार्य शीध्र पूर्ण कराये - जैन
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है। वह गुरवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं चिकित्सा समेत फ्लैगशिप योजनाओं तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहें।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने पेयजल, विद्युत, सड़क, चिकित्सा समेत विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों से स्कीम वाईज स्वीकृत, पूर्ण एवं चालू कार्यो की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से पूर्ण तैयारी एवं सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं की समीक्षा की जा सकें। इस दौरान उन्होने स्वीकृत टयुबवेल एवं हैण्डपम्प तथा कृषि कनेक्शन की प्रगति की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने नियमित बिजली आपूर्ति करने और पेयजल योजनाओं के कनेक्शन प्राथमिकता से करने को कहा।
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना योजना की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित लक्ष्यों एवं अब तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा की तथा माहवार लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय पर उपलब्धि अर्जित हो सकें।
    इस मौके पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पेयजल योजनाओं के बड़े कार्य निर्धारीत समय पर पूरे किए जाए। साथ ही टयुबवेल, हैण्डपम्प समेत पुराने जल स्त्रोतो को कार्यशील रखा जाए। उन्होने कहा कि स्वीकृत टयुबवेल शीघ्र पूर्ण करवाकर उनका विद्युतिकरण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सकें। साथ ही उन्होने चिकित्सालयों में खाली पदो पर अस्थाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने नियमित बिजली आपूर्ति और बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने को कहा।
बैठक में जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा ने प्रभारी मंत्री द्वारा विभागवार समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने फ्लैग्शिप योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...