शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

कुशल वाटिका के सामने दुर्घटनाओं की रोकथाम पर सार्थक चर्चा

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। एन.एच. 68 पर कुशल वाटिका के सामने दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु निवारण उपायो के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार सांय कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कुशल वाटिका के सामने होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के सुरक्षा उपायों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार के साथ समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर कुशल वाटिका के निकट होने वाली दुर्घटनाओं की विस्तरित जांचकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा पश्चात् कहा कि दुर्घटना संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में लाईटिंग करवाने, साईन बोर्ड लगवाने समेत अन्य कार्य प्राथमिकता से करवाएं जाए तथा दुर्घटना घटित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई दिग्विजय सिंह, यातायात सहायक राजीव परिहार, एक्सीएन एमसी दिलीप माथुर, एक्सीएन पीएचईडी एस.एस. यादव समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...