बुधवार, 7 दिसंबर 2022

आजादी के अमृत महोत्सव पर विवेकानन्द संदेश यात्रा 13 को बालोतरा और 14 को आएगी बाड़मेर

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सौपे दायित्व

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के क्रम में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के दौरान विवेकानन्द संदेश यात्रा बालोतरा और बाड़मेर से निकलेगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 13 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 1 बजे विवेकानन्द संदेश यात्रा का बालोतरा में आगमन होगा तथा संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रात्रि विश्राम बालोतरा में कर विवेकानन्द संदेश यात्रा 14 दिसम्बर बुधवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। सांय 4 बजे विवेकानन्द सर्किल, टाउन हॉल से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी तथा संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त यात्रा 15 दिसम्बर गुरुवार को सुबह 8 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विवेकानन्द संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्था के लिए संबंधित जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। यात्रा के बालोतरा व बाड़मेर में कानून एवं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। बालोतरा में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विवेकानन्द संदेश यात्रा, संध्या कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद, बालोतरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर को निर्देश दिए। इसी प्रकार 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली विवेकानन्द संदेश यात्रा, संध्या कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर तथा इस कार्यक्रम को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर वृहत प्रचार-प्रसार के लिए उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बाड़मेर को निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...