शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

इलेक्शन आईकॉन नामांकन हेतु आवेदन 6 सितंबर तक

बाड़मेर, 02 सितम्बर। जिले से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो कला, संस्कृति, फैशन, खेल, शौर्य, लेखन इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर सम्मानित किए गए है तथा ऐसे ट्रांसजेण्डर मतदाता जो वोटर अवेयरनेस गतिविधियों में योगदान देने के इच्छुक हो, को जिला इलेक्शन आइकॉन के रूप में नियुक्त करने हेतु 6 सितम्बर, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिले से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो कला, संस्कृति, फैशन, खेल, शौर्य, लेखन इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर सम्मानित किए गए है तथा ऐसे ट्रांसजेण्डर मतदाता जो वोटर अवेयरनेस गतिविधियों में योगदान देने के इच्छुक हो, को जिला इलेक्शन आइकॉन के रूप में नियुक्त करने हेतु 6 सितम्बर, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये है।
उन्होने बताया कि उक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा उपरान्त जिला इलेक्शन आइकॉन का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...