शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

गौरव सैनानियों के लिए बायतु में स्वास्थ्य जॉच शिविर शनिवार को

बाड़मेर, 12 अगस्त। जिले की बायतु, सिणधरी, गिडा एवं सिवाना तहसील क्षेत्र गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन शनिवार 13 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक ग्राम पंचायत भवन बायतु में आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, औषधि विशेषज्ञ और कानूनी सलाहकार अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही शिविर में लैब सुविधा एवं दवाईयां भी उपलब्ध रहेगा। केम्प में आने वालों के लिये जलपान की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होने गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर केम्प की सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...