मंगलवार, 10 मई 2022

जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मिलगी मुक्ति आशाओ द्वारा किया जायेगा डिजिटल हेल्थ सर्वे

 मिशन सुरक्षा चक्र

बाड़मेर 10 मई। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, बीएनओ ब्लाक व पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर व आरकेएसके काउंसलर एवं आईसीडीएस विभाग के एनएनएम के ब्लाक कोर्डिनेटर की बैठक का आयोजन किया गया है।   
      इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्मिको को टीम का चेम्पियन बताते हुए कहा की आप सभी के सहयोग से जिले को कुपोषण एवं अनीमिया मुक्त बनाया जायेगा, अभ तक जिले में 350 अतिकुपोषित बच्चो की पहचान की गई है जिनको आशाओ एवं कार्यकर्त्ता द्वारा बच्चो को लगातार फोलोअप किया जाना है, एवं इन बच्चो को आगामी छ: माह में अतिकुपोषित की श्रेणी से सामान्य श्रेणी में लाना है, इसे बच्चो के लिए डाइट चार्ट बनाकर परिवारजन को आवश्यक जानकारी प्रदान की जाये, अति कुपोषित बच्चो के लिए जिला स्तर पर स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए एवं ईलाज किया जाता है, आशाओ एवं एएनएम् के मार्फ़त एमटीसी सेंटर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो, ताकि अतिकुपोषित बच्चो का अधीक से अधिक ईलाज किया जा सके | साथ ही किशोरी बालिका एवं गर्भवती महिलाओ में की कमी हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनीमिया की जाँच हो एवं तुरंत ही इसका उपचार आरम्भ किया जाये | 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनीयो द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में डिजिटल हेल्थ सर्वे करेगी, जिससे एक बार के सर्वे में परिवार से कई प्रकार की जानकारी ली जा सकती है, डब्लूएचओ एसएम्ओ डॉ पंकज सुथार ने मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी | जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा एवं लक्ष्यों को समय पर अर्जित करने के बारे में पाबंद किया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने वीएचएसएनसी, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, माँ कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई | ख़ुशी बेबी टीम जयपुर के डॉ राजीव द्वारा डिजिटल हेल्थ सर्वे एप्प्लिकेशन पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया |
बैठक में ये रहे उपस्थित:- बैठक में जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरदान सारण, डीपीएम सचिन भार्गव, डीएसी राकेश भाटी, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, एसएमओ डॉ पंकज सुथार, सुराब खान, खण्ड स्तर से बीपीएम, बीएनओ ब्लाक व पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर व आरकेएसके काउंसलर एवं आईसीडीएस विभाग के एनएनएम के ब्लाक कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...