मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

गौरव सैनानियों के लिए मेडिकल कैम्प आयोजित

बाड़मेर, 12 अप्रेल। बाड़मेर तहसील के गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए मंगलवार को भारतीय सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ कानूनी परामर्श, ईसीएचएस कार्ड व कैन्टिन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल लालाराम सीवर ने बताया कि शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों उपके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौधरी, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. सिद्वार्थ चौहान, गाइनेकोलोजिस्ट डॉ. पवन धारीवाल, मेडिकल ऑफिसर मेजर चेतन कोलेकर, दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ. गुरूदीप चारण, कैप्टन अपूर्वा नायक, ब्लड टेस्ट एवं संबंधित जांचे, दवाइयों का वितरण किया। इस दौरान कानूनी परामर्श के लिए एडवोकेट अनामिका सांदू एवं एडवोकेट रेखा चाडण्क तथा ईसीएचएस कार्ड व कैन्टिन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।
शिविर में कार्यवाहक स्टेशन कमाण्डर एडम कमांडेन्ट जालिपा स्टेशन, ओआईसी ईसीएचएस सेल स्टेशन हैडक्वाटर जालिपा, कमांडेन्ट एवं उपकमांडेन्ट 17 गार्डस, कमाडिंग ऑफिसर 177 मिलिटी हॉस्पीटल जालीपा तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी एवं समस्त स्टाफ ने पूर्व सैनिकों व सभी चिकित्सकों का शिविर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में लगभग 200 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...