शनिवार, 12 मार्च 2022

दांडी मार्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत

प्रतीकात्मक दांडी मार्च से साकार हुआ गौरवमयी आजादी का इतिहास

बाड़मेर, 12 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को प्रतीकात्मक दांडी मार्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत हुई। भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में स्थित दांडी मार्च के स्टेच्यू पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियां एवं विभागीय अधिकारियां ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इससे पहले गांधी चौक से प्रतीकात्मक दांडी मार्च को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में स्थित दांडी मार्च के स्टेच्यू पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के आदर्शां को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होने कहा कि दांडी मार्च के जरिए विशेषकर नौजवानांे को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आजादी के गौरवमयी इतिहास को नहीं भुले। आजादी की लड़ाई के दौरान महापुरूषों ने बलिदान किया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुंचे। इससे पहले गांधी चौक से प्रतीकात्मक दांडी मार्च को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दांडी मार्च में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व आशा सहयोगिनी एवं भु.भी.छा.सी.मा.वि. गांधीचौक, महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड़ स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुए। गांधी चौक, अहिंसा चौराहा से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल में दांडी मार्च का समापन हुआ।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया, विकास अधिकारी सुरेश कविया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, कमलसिंह राणीगांव, चैनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...