शुक्रवार, 11 मार्च 2022

संभागीय आयुक्त ने की वर्चुअल समीक्षा

जिला कलेक्टर ने बताया फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

बाड़मेर, 11 मार्च। सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शुक्रवार को जिले में फ्लैगशिप योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के दौरान बताया कि जिले में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है तथा जिला किसी भी योजना में पिछड़ा हुआ नहीं है। जिला कलक्टर बंधु ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक फ्लैगशिप योजना की पीपीटी के जरिए विस्तृत जानकारी दी।
    उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, जन आधार कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि फ्लैगशिप योजना के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर परिणाम देने के बारे में अवगत कराया।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत सम्बंधित विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...