बुधवार, 2 मार्च 2022

यूक्रेन से लौटे बाड़मेर के प्रथम मेडिकोज अशोक का स्वागत, जिला कलक्टर ने जाने हालात

बाड़मेर, 02 मार्च। यूक्रेन में युद्ध की विषम परिस्थितियों में बाड़मेर जिले के बायतु तहसील के डेलूओं को तला निवासी अशोक कुमार के बाड़मेर पहुंचने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने मेडिकल स्टुडेन्ट अशोक कुमार से मुलाकात कर यूक्रेन की युद्ध परिस्थिति के हालात जाने।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मेडिकल स्टुडेन्ट अशोक कुमार के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से विकास अधिकारी कल्याणपुर द्वारा स्वदेश पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत हैं। जिले में निवासरत भारतीय छात्रों एवं उनके परिजनों से जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार समेत जिला प्रशासन निरन्तर समन्वय एवं संवाद बनाए हुए है।  
    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के लगातार सम्पर्क में हैं तथा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की वहां से सुरक्षित एवं शीघ्र निकासी के लिये यूक्रेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस और रोमानिया के जरिए प्रयास चल रहे हैं। इन देशों में स्थित दूतावासों के माध्यम से भारतीय छात्र-छात्राओं से निरंतर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की सकुशल एवं सुरक्षित वतन वापसी सभी की सर्वोत्तम प्राथमिकता है।  
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...