मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

सुधारात्मक उपायों के द्वारा लाये सड़क दुर्घटनाओं में कमी - बन्धु

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। मंगलवार सायं जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, मेगा हाइवे, राज्य राजमार्गो तथा प्रमुख सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर संकेत चिन्हों एवं स्पीड ब्रेकर का प्रभावी प्रयोग करने तथा सड़क किनारे स्थित बबुल की झाड़ियों को हटाने के निर्देश जारी किये। इसके साथ सुधारात्मक उपायों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रणनीति तैयार करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने स्पीड ब्रेकर प्रारम्भ होने पूर्व साईन बोर्ड लगाने तथा गुड़ामालानी मेगा हाईवे के दोनो तरफ एवं बीच में रिफलेक्टीव पेन्ट से सेन्टर लाईन लगाने के साथ दुर्घटना सम्भावित स्थल पर चेतावनी साईन बोर्ड लगाने एवं प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेस व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हाईवे पर दुर्घटना सम्भावित स्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रिफलेक्टीव पेन्ट से संकेत चिन्ह अंकित करने एवं नियमित रूप से हाईवे पर चलने वालें वाहनों की जांच करने के निर्देश जारी किये ताकि चालक शराब पीकर वाहन न चलाए।
उन्होंने ने बताया कि ओवरलोड वाहनो एवं तेज स्पीड वाहन चालकों तथा शहर में चल रहे काले रंग के शीशों वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि बिजली की नीची हो रखी तारों को व्यवस्थित करवाने किया जावें। बाल वाहिनी के चालकों की आंखों की जांच के साथ सुनिश्चित किया जाए की बाल वाहिनी में बालकों की संख्या सीट से अधिक न हो तथा शहर में चल रहें ऑवरलोड टेक्सी/टेम्पों बाल वाहिनी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना में सड़क सुरक्षा समिति को प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रभावी उपाय किए जा रहे है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. चन्द्रशेखर गजराज, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग दिग्विजयसिह समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...