शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

राज्य सरकार की प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार देने की गारंटी-जैन

 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

बाड़मेर में गो सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
बाड़मेर, 9 सितंबर। देश में शहरी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देने वाली सबसे बड़ी और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का बाड़मेर में शुक्रवार को गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने विधिवत शुभारंभ किया।
    इस अवसर पर जैन ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुरु होने से अब शहरों में भी जरूरतमंद व बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रत्येक वर्ग के प्रति संवेदनशील है, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये है ।
    गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी महिलाओं के लिए नया अवसर है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इस योजना में शहर की प्राथमिकता के अनुसार काम लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो जिससे कि योजना का उद्देश्य सफल हो।
    जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक शमसान में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद योजना के अंतर्गत पंजीकृत रोजगार के इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड वितरित किये गए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर एवं बालोतरा शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का संचालन किया जाएगा।
  नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आज से ही योजना में पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
  कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य सहित नगर परिषद के पार्षद जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं  योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...