गुरुवार, 22 सितंबर 2022

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम

जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार 23 सितम्बर को

बाड़मेर, 22 सितम्बर। राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्रशिप कार्यक्रम की जिला स्तरीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार 23 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में किया जाएगा। कार्यशाला में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवा मित्रों को दी जाएगी।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम राज्य के कर्मठ और होनहार युवाओं के लिए एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें युवाओं को वास्तविक सरकारी काम-काज और आमजन के बीच समन्वय बनाने, लोगों की वास्तविक समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सुलझाने के लिए सरकार तक सेतु का कार्य करने और एक संवेदनशील व पारदर्शी सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आम लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से एक अधिकारी को इस कार्यक्रम में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है जो विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी/फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा सके।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...