मंगलवार, 13 सितंबर 2022

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन

फ्यूचर इन केमिकल इंजीनियरिंग पर सार्थक चर्चा
बाडमेर, 13 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मे आई॰ आई॰ आई॰ सेल द्वारा फ्यूचर ओप्पोरचुनिटी इन केमिकल इंजीनियरिंग विषय पर संस्थान के तृतीय एवं पांचवें सेमेस्टर के केमिकल इंजीनियरिंग शाखा के विद्यार्थियों हेतु एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन किया गया।
व्याख्यात की शुरूआत कमल पंवार द्वारा एक्सपर्ट के स्वागत से की गई। इस मौके पर हितेश जोशी मैनेजर टेक्निकल ट्रेनिंग हेड, केयर्न आयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड द्वारा इंडस्ट्री ओरिएंटेड़ अप्रोच व प्रेक्टिकल एप्लिकेशन की महता बताते हुए छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होने अपने व्यक्तिगत अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों को इंडस्ट्री मे उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीकी से संबन्धित जानकारी प्रदान की व खुद को अपडेट रखने की सलाह दी। मेजर प्रोजेक्ट के लिए नवाचार को अपनाने, वास्तविक जीवन की समस्याओं को सुलझाने तथा संधारणीय विकास को प्रोमोट करने वाले आइडियास को भौतिक रूप देने की बात कही।
उन्होने आई॰ आई॰ आई॰ सेल की भामाशाह संपर्क पहल के तहत संस्थान को केमिकल इंजीनियरिंग से सम्बधित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लेखको की पुस्तकों को महाविद्यालय को दान दिया जोकि विद्यार्थियों के अध्ययन एवं विषय विशेषज्ञता हासिल करने में उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वासुदेव प्रवक्ता कम्प्यूटर द्वारा किया गया एवं एक्सपेर्ट का धन्यवाद ज्ञपित किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता कैलाश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सैनी, अमृत लाल जांगिड, पुरुषोत्तम उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...